कटनीमध्यप्रदेश

*थाना माधवनगर पुलिस ने अंतर्राजीय चोर गिरोह को पकडा

*थाना माधवनगर पुलिस ने अंतर्राजीय चोर गिरोह को पकडा, शहर की 04 चोरियो का हुआ खुलासा, लाखो का माल बरामद*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

*कटनी* माधवनगर पुलिस ने माधवनगर क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक चोरी के मामले में तहकीकात करते हुए चार शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोर आरोपी कटनी जिले मे माधवनगर की शुभ सिटी, दद्दा धाम सहित अन्य जगहो में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए चोरों के पास से लगभग साढे 03 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत व चौकी प्रभारी झिंझरी उनि प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा थाना माधवनगर अंतर्गत घटित बड़ी चोरी का पर्दाफास कर 04 चोरो से लगभग साढे 03 लाख रूपये के सोना चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।घटना का विवरण 1. प्रार्थी सूर्य नारायण सिंह पिता स्व० रामसकल सिंह उम्र 63 साल निवासी दद्दाधाम चौकी झिंझरी थाना माधवनगर ने चौकी झिंझरी थाना माधवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02/01/25 को अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा घर का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गये है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।2. प्रार्थी श्रीधर पिता हरिलाल पाण्डे उम्र- 49 साल निवासी शुभ सिटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 31 जनवरी 2025 को अपने पुस्तैनी गाँव रीवा गया हुआ था जो 02 फरवरी 2025 को जब अपने घर शुभसिटी माधवनगर वापस आया तो उसके घर के मुख्य गेट व अंदर के ताला टुटा हुआ था तथा घर का सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था तथा घर की आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिए है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।3. प्रार्थी संजय कुमार गौतम पिता श्री ईश्वरी प्रसाद गौतम निवासी शुभसिटी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 31.01.25 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोडकर घर के अन्दर घुसकर सोना चांदी का जेवरात और नगदी चोरी कर ले गया है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।4. इसी प्रकार प्रार्थी प्रणव कुमार बैनर्जी के घर में भी जेवरात व नगदी चोरी होना बताये। तीनो लोगो के घर में एक ही रात में घर का ताला तोडकर घर के अन्दर घुसकर सामान चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध मामला पजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को लगाया गया वरिष्ट अधिकारीगण के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से संदेहियों से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी 1. खलीफा उर्फ ज्ञानचंद माझी 2. जितेन्द्र उर्फ पवनू मांझी 3. शिव कुमार मांझी 4. गुड्डू सनोडिया व्दारा चोरी की घटना को स्वीकार किया गया जिनसे पुलिस ने चोरी का मशरूका बरामद किया है।कटनी, मैहर में करते थे चोरिया-पकड़े गये चोरो ने पूछताछ के दौरान कटनी व सीमावर्ती जिला मैहर में भी चोरी की घटनाओ को अंजाम देने की बात कबूली है। आरोपियों के जिला कटनी में माधवनगर, कुठला, स्लीमनाबाद व जिला मैहर में आपराधिक रिकार्ड मिले है जिनके और भी आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे है।गिरफ्तार किये गये आरोपी-1. खलीफा उर्फ ज्ञानचंद माझी पिता लालमन मांझी उम्र 35 साल निवासी ग्राम मतवारी थाना कुठला2. जितेन्द्र उर्फ पवनू मांझी पिता स्व० खुन्नू मांझी उम्र 26 साल निवासी मतवारी थाना कुठला3. शिव कुमार मांझी पिता भन्नू मांझी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कैमोरी थाना कुठला4. गुड्डू सनोडिया पिता बंशरूप सनोडिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम घुघरा थाना कुठलाआरोपियों से जप्त मशरूका-सोने का हार -01,01,01सोने की चैन,सोने का मंगल सूत्र-सोने के टॉप्स -03 जोड़ीसोने की अंगुठी (जेन्स)-01सोने की अंगुठी (लेडिस)-03चांदी की पायल-06 जोड़ी चांदी के सिक्के – 06,06चांदी का गुच्छा-01,01विशेष भूमिका – उनि रूपेन्द्र राजपूत थाना प्रभारी माधवनगर, उनि प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, उनि दीपू सिंह कुशवाह, सउनि संतोष सिंह, शशिभूषण बागरी, प्रआर० आकेश तिवारी, पंकज त्रिपाठी, राजेश चौधरी, श्रीकांत सेन, प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक सुरेश कोरी, अजय सिंह, जज कुमार, अनूप सिंह, पंकज कुमार, अजय साकेत, सैनिक अक्षय पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!