ताज़ा ख़बरें

देश विदेश के लोग बनेंगे बाराती

*यश-अनुकृति के पवित्र बंधन से पावन होगा पाठक परिवारबजेगी शहनाई शुभ-घड़ी आई*

*देश विदेश के लोग बनेंगे बाराती*
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पावन बंधन मे बंधेंगे नवदंपत्ति।। पिता के घर परिवार मे पली बढ़ी गुरुकुल से शिक्षा ग्रहण कर आज उस घर विदा होकर अनुकृति-यश के साथ नया संसार बसाएगी।पाठक परिवार की खुशियो मे चार चांद लगाएगी , माता पिता के संस्कारों के माध्यम से पाठक परिवार का नाम रोशन करेगी अनुकृति। सारे सपनो को पूरा कर एक माता- पिता बहू के रुप मे बेटी की सौगात पाएगें। विजयराघवगढ़ विधानसभा के राजा माने जाने वाले कर्मयोगी पंडित सत्येंद्र निर्मला पाठक जी के सुपौत्र तथा विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवी वार विजयी हुए विधायक संजय-निधि पाठक के पुत्र यश पाठक के लिए आज संसार मंगल गीतो के साथ यश अनुकृति को आशिर्वाद प्रदान कर रहा है। जिस पाठक परिवार के हाथ हमेशा उदारता और दानवीरता के लिए हमेशा उठे आज वही पाठक परिवार विनम्रता पूर्वक अपने पुत्र के मंगल विवाह के लिए जन जन से अनुरोध पूर्वक आमंत्रित करते दिख रहे हैं। इस शुभ घडी का इंतजार पाठक परिवार के साथ साथ सभी शुभचिंतकों क्षेत्र वासियों को भी था नन्हा सा यश कल तक हमारे आप के बीच सहमा हुआ तोतली भाषा मे हम आप को सम्बोधित करते दिखने वाला न जाने कितनी जल्दी यह सरारती बडा होगया। माता पिता कुल परिवार आज खुशीयो मे इस सुखद घडी को अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यादगार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हल्दी चावल हल्दी कुमकुम जैसी छोटी से छोटी बातो से लेकर सोना चांदी हीरे मोती तक हर बात की चिंता मे माता पिता दिलो जान से विवाह सम्पन्न कराने मे जुटे हैं। आमंत्रण की लिस्ट सैकडो हजारो मे नही बल्कि लाखो करोड़ों मे बनाई गयी तथा अतिथियों को सम्मान देते हुए संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा घर घर सम्मान पूर्वक कार्ड देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
*लाखो जनसमुदाय का मिलेगा शुभ आशिर्वाद*
इस शुभ विवाह की घडी मे साक्षी होगा हरिहर तीर्थ धाम जहा पर सवा लाख अतिथियों को आमंत्रित कर भोजन कराने की तैयारी मे आज तीन माह से अन्य प्रांतो से बुलाए गये कलाकारों द्वारा सजावट का कार्य आधुनिक तरीके से किया जा रहा है। ऎसे उत्साह मे तो आकाश लोक से देव गंधर्व मुनी ज्ञानी के साथ ब्रम्हदेव महादेव भी सामिल होगे। कई अनोखी बाते देखने को मिलेगी यश का विवाह इतिहास मे याद रखा जाएगा। देश के लगभग सभी लक्ष्मी पुत्र भी इस बेला मे शामिल होगे ।माता पिता के आगन से निकलकर अनुकृति बिटिया पाठक परिवार की बहू बन जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!