कटनीमध्यप्रदेश

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर बड़ी कार्यवाही, निगमायुक्त ने जारी किया सेवा समाप्ति आदेश

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर बड़ी कार्यवाही, निगमायुक्त ने जारी किया सेवा समाप्ति आदेश

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

कटनी।-नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने बिना अनुमति तथा बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले 5 कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्ति आदेश जारी किया है। नगरपालिक निगम कटनी के 5 कर्मचारी विगत कई वर्षों से अपने कर्तव्यों से लगातार बिना किसी पूर्व सूचना अथवा सक्षम अनुमति के कर्तव्य से अनुपस्थित थे, अनुपस्थित रहने के कारण निकाय द्वारा सभी को कार्य पर उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र जारी किए गए, किंतु कोई संबंधितों द्वारा कोई जवाब कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त कर्मचारियों को एक माह के अंदर अपने कार्य पर उपस्थित होने हेतु समाचार पत्र में भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कराई गई थी, किंतु संबंधित कर्मचारी न ही कार्य पर उपस्थित हुए और न ही इनके द्वारा किसी प्रकार का प्रतिउत्तर किया गया । कर्त्तव्य पर उपस्थित होने हेतु निकाय द्वारा पर्याप्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी, उक्त सभी सफाई संरक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुये न ही किसी प्रकार की कोई सूचना निकाय को दी गई है। जिसके फलस्वरूप निगमायुक्त श्री दुबे ने गनेश पिता सोनेलाल सफाई संरक्षक, ज्ञानी पिता दसई सफ़ाई संरक्षक, रवि पिता रामआसरे सफाई संरक्षक, गनेश पिता बिलौची सफाई संरक्षक(विनियमित), संदीप पिता दशरथ के द्वारा सफाई कर्मचारी नगर पालिक निगम कटनी को मूलभूत नियम 18 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 7 का उल्लंघन किये जाने के कारण दोषी मानते हुये मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम (अधिकारियों तथा सेवको की शर्ते) नियम 2000 के प्रावधानों के तहत् आदेश जारी कर सभी की सेवाये तत्काल प्रभाव से समाप्त की है, साथ ही अनाधिकृत अनुपस्थित अवधि को कार्य दिवस माना जाकर निराकृत किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!