बिहारराजनीति

*मगध और शाहाबाद में लोगों ने दिल खोलकर किया जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा का स्वागत: आनंद मिश्रा*

*भोजपुर से सारण गई जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा, पूर्व आईपीएस-जन सुराज के युवा प्रदेश अध्यक्ष कर रहे नेतृत्व*

गुड्डू कुमार सिंह/जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा ने 10वें जिले सारण में किया प्रवेश, पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर के बाद सारण पहुंची बाइक यात्रा

*भोजपुर:* जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा सोमवार को बड़हरा के होटल साकेत इन से सारण के अमनौर तक गई। इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रहे हैं।

आनंद मिश्रा ने कहा, जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा पटना के मरीन ड्राइव स्थित गांधी आश्रम से निकली है। ये यात्रा पूरा बिहार घूमकर वापिस पटना में आकर समाप्त होगी। ये 20 हजार किलोमीटर की प्रस्तावित यात्रा है। भोजपुर हमारा 9वां जिला है, अबतक हम 53 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं और डेढ़ हजार किलोमीटर का सफर तय किया है। हमारे साथ लाखों की संख्या में लोग जुड़े हैं, वहीं संगठन विस्तार भी हो रहा है। आज हम सारण जिले में पहुंच रहे हैं। 2 तारीख को हमारी यात्रा का पहला चरण पूरा होगा, जिसमें हमारे 13 जिले पूरे होंगे। वहां प्रशांत किशोर जी हमारी यात्रा को दूसरे चरण की यात्रा में प्रवेश कराएंगे।

आनंद मिश्रा ने कहा कि इस यात्रा की खूबसूरती यह है कि हम बाइक से ये सफर कर रहे हैं। जहां भी लोगों का काफिला होता है, हम वहीं रुक जाते हैं व लोगों के साथ संवाद स्थापित करते हैं। गांव, गलियों, घरों तक पहुंच रहे हैं। सभा, नुक्कड़ सभा कर लोगों को एकजुट कर रहे हैं। मगध और शाहाबाद में लोगों ने दिल खोलकर जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा का स्वागत किया है। क्योंकि यहां अबतक प्रशांत किशोर जी पदयात्रा लेकर नहीं आए हैं, ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली।

*मंगलवार को बड़हरा से निकली बाइक यात्रा*

मंगलवार को जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा 100 बाइकों के काफिले के साथ बड़हरा के होटल साकेत इन से बबुरा चौक बड़हरा तक गए, फिर भिखारी चौक होते हुए सारण जिले में प्रवेश किया। वहां से वे गांधी चौक, म्यूनिसिपैलिटी चौक, पीर बाबा मजार दरोगा राय चौक, मां कात्यायिनी मंदिर, शहीद चौक गरखा, कटसा चौक परसा, भेलदी थाना के पास से होते हुए जलालपुर चौक अमनौर, अमनौर बाजार होते हुए एसएस अकादमी बसंतपुर अमनौर तक गए। यहीं पर उन्होंने अपने काफिले के साथ रात्रि विश्राम किया। बता दें कि जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इनका स्वागत फूल माला से किया। वहीं, आनंद मिश्रा ने कई जगहों पर रुककर जनता को संबोधित भी किया। 100 बाइकर्स के काफिले के साथ निकली इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की जमीनी पकड़ को और मजबूत करने तथा पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखना है। जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा ने 10वें जिले सारण में प्रवेश किया है। पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर के बाद जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा सारण पहुंची है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!