ताज़ा ख़बरें

रानीखेत कोतवाली में होमगार्ड जवानों का शनिवार को सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में जवानों की

रानीखेत कोतवाली में होमगार्ड जवानों का शनिवार को सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में जवानों की

 समस्याएं सुनी गई और मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। जिला कमांडेंट नितिन काकरेवाल, के निर्देश पर प्लाटून कमांडर विनोद चंद्र फुलारा ने होमगार्ड जवानों को संबोधित किया। उन्होंने होमगार्ड जवानों के कार्यों की सराहना की साथ ही जवानों को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहने को कहा। उत्कृष्ट टर्न आउट बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि जवानों को ड्यूटी के प्रति निष्ठा और मुस्तैदी से भविष्य में भी कार्य करना होगा। सम्मेलन के दौरान जवानों की समस्याएं सुनी गई और निराकरण का आश्वासन भी दिया गया। होमगार्ड ज्योति गोस्वामी, पूजा अधिकारी, मनीषा आर्य, हेमा बिष्ट, शोभा, श्यामलाल, खुशाल सिंह, चंद्रप्रकाश मदन चंद जोशी, रवि प्रसाद, देवेंद्र सिंह, पीतांबर, भुवन चंद्र, सुरेश बेलवाल, कमलेश कुमार आदि रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!