उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

आज की शाम साहित्य के नाम”

कवयित्रियों ने शानदार काव्यपाठ कर समा बांध

“आज की शाम साहित्य के नाम” का कार्यक्रम मातृशक्ति के नाम रहा। सभी कवयित्रियों ने शानदार काव्यपाठ कर समा बांध दिया।संचालन व संयोजन संयुक्त रूप से ओजस्वी कवि विजय प्रकाश भारद्वाज एवं जनाब डॉ मुजीब शहज़र जी ने किया। आदरणीय srg महोदय ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा आदरणीय अशोक सर ने समापन उद्बोधन देकर कार्यक्रम का समापन किया।युवा शायर फ़राज़ मुजीब ने कार्यक्रम को बेहतरीन शुरुआत दी।कार्यक्रम में निम्न कवयित्रियों ने काव्यपाठ किया…

 

श्रीमती पूनम शर्मा पूर्णिमा जी (अध्यक्षता)

गीतू माहेश्वरी

अरुंधति प्रियम

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!