कटनीमध्यप्रदेश

राकेश उर्फ़ रॉकी मोटवानी और दीपक उर्फ़ दीपू मोटवानी अपराधी हैं या व्यापारी……..*

राकेश उर्फ़ रॉकी मोटवानी और दीपक उर्फ़ दीपू मोटवानी अपराधी हैं या व्यापारी........*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट –

 

 

 

 

कटनी – में बीते दिनों हुये दो पक्षो में विवाद इतना बढ़ गया की कटनी के सभी व्यापारी और नेता गण एकजुट हो गये सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की माधव नगर निवासी दीपक उर्फ़ दीपू मोटवानी पिता सुरेश मोटवानी और उसके छोटे भाई राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी के कटनी और मैहर तक में लड़ाई और जुआ एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और कही ना कही ऑन लाइन सट्टे से भी तार जुड़े नज़र आ रहें हैं जिसको लेकर दो पक्षो में मारपीट का विवाद हो गया और मामला इतना बड़ा हो गया की अपराधियों के ऊपर पुलिस अधीक्षक को दस दस हजार का इनाम तक रखना पड़ा लेकिन कटनी पुलिस इन दोनों भाइयों की भी कुंडली क्यों नहीं खंगाल रही क्यों दोनों भाइयों के पुराने मामलो को दिया जा रहा संरक्षण कही ना कही पुराने ऑनलाइन सट्टे के पैसे को लेकर हुआ था विवाद मगर पुलिस द्वारा दोनों भाइयों के पुराने मामले की तरफ नज़र क्यों नहीं जा रही हैं कटनी के व्यापारी और नेता गण की आड़ में अपने अपराध छुपाते नजर आ रहे दोनों भाई……..?

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!