![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0093.jpg)
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली
डिंडौरी : 13 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक सहित आरईएस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएमजीएसवाय, नगर परिषद, जनजातीय कार्य विभाग एवं अन्य समस्त निर्माण संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने निर्माण कार्यों विस्तृत समीक्षा कर स्वीकृत कार्य, कार्यादेश, टेंडर, निर्माणाधीन कार्य, कार्य लागत, कार्य प्रगति, निर्माणाधीन कार्यों में स्वीकृत राशि के विरूद्ध व्यय की गई राशि सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पीएमजीएसवाय विभाग के प्रगतिरत 39 कार्यों की प्रगति का मुल्यांकन किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने पीआईयू (भवन) के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि स्वीकृत 30 कार्यों में से 26 कार्य प्रगतिरत हैं शेष कार्य अप्रारंभ हैं।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, स्वीकृत कार्यों के लिए अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए सतत जांच करें, और समय-सीमा में कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं।