![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0502.jpg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी -*पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अपराधियों पर सतत निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।*आज दिनांक 12.02.2025 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैलट घाट, कटनी क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध अवस्था में देसी पिस्टल लेकर घूम रहा है और किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में है। युवक की पहचान नीली जींस और काली-ग्रे चेक शर्ट पहने 19-20 वर्षीय लड़के के रूप में बताई गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना कोतवाली पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचते ही संदिग्ध युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे सावधानीपूर्वक पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसकी कमर में खोंसी हुई एक देसी पिस्टल बरामद की गई।आरोपी का विवरण:- अमन सिंह पिता लक्ष्मीकांत सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम निर्टरा, थाना रीठी, जिला कटनी*पूछताछ के दौरान आरोपी पिस्टल का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद पिस्टल की जांच करने पर उसकी मैग्जीन में 7.65 एमएम का एक जिंदा राउंड मिला। आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस की तत्परता से अपराध होने से पहले आरोपी गिरफ्तार* – कोतवाली पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के चलते आरोपी किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ा गया, जिससे एक संभावित गंभीर अपराध टल गया। कटनी पुलिस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।*पुलिस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका:-* पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, आर. अनिल गौतम,अमित, अजय upendra, अमरजीत सिंह की अहम भूमिका रही।