![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
कलान क्षेत्र में भयानक सड़क हादसे में चार की , डेढ़ दर्जन घायल
थाना कलान क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे पीआरबी 6020 को सूचना प्राप्त हुई कि कलान -बदायूं मार्ग पर ग्राम विचोला में सड़क हादसा हो गया वही कलान प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे जहां पर टाटा मैजिक वाहन संख्या HR55AT7906 जोकि सीतापुर से हरियाणा जा रही थी कि बदायूं की तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टक्कर लगते ही टाटा मैजिक पलट गई जिसमें 20 लोग सवार थे जिसमें से तीन महिला एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई तथा 16 लोग घायल हो गए घायलों को कलान पीएचसी भेजा गया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल फर्रुखाबाद भेज दिया गया है अज्ञात ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है पुलिस ने सभी शवो का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है