
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
*कवि कला संगम परिवार द्वारा रविदास जयंती पर 12 फरवरी को होगा साहित्यिक आयोजन*
खंडवा।। नगर की साहित्यिक संस्था कवि कला संगम परिवार (ककस) द्वारा रविदास जयंती के सुअवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए चर्चा, परिचर्चा एवं रचनापाठ का आयोजन 12 फरवरी बुधवार को करने जा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह आयोजन मुख्य अतिथिद्वय डॉ महिमा वाजपेयी (सहा. प्राध्यापक धूलकोट), डॉ दीपक दशौरे जिलाध्यक्ष अखिल भा.सा. परिषद खरगोन एवं दीपक चाकरे शिक्षक एवं कवि, निर्मल मंगवानी पत्रकार, सिंधी साहित्यकार की विशेष मौजूदगी में आयोजित होगा। आयोजन संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु के नेतृत्व में राजेश सोनी पूर्व पार्षद एवं हास्य कवि के सहयोग से पंधाना रोड़ स्थित ऊंकार बिल्डिंग मानसिंघा मिल में बुधवार को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। कवि कला संगम परिवार व्दारा इस दिन को यादगार बनाने के लिए नगर के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है।