कोरबा

जवाली में पांच दिवसीय श्री राम चरित्र मानस रामायण ज्ञान यज्ञ

कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट

कोरबा/कटघोरा:_कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जवाली के मौहारपारा में विगत वर्षों की भांति इस बार भी प्रभु श्री राम जी के भक्तों के सहयोग से श्री रामचरितमानस ज्ञान यज्ञ 2025 का आयोजन दिनांक 9 फरवरी रविवार से किया जा रहा है जिसमें आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा मानस प्रवचन प्रारंभ के पहले मातृशक्ति व गणमान्य नागरिकों के सहयोग से ग्राम के प्रमुख चौक चौराहों में बाजे गाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में धूमधाम से निकाला गया।


आकर्षक झांकी कर्मा ददरिया भजन कीर्तन जयकारे आचार्य गौतम महाराज की दिशा निर्देशन में किया गया मुख्य यजमान परिवार के रूप में मनोज-शारदा कर व महिपाल-किरण कंवर के साथ-साथ प्रमुख रूप से आयोजक बन्धुओं में सुदन सिंह,दुबराज,पवन सिंह,मंगल सिंह,राय सिंह,बरण सिंह,नवल सिंह उपस्थित रहे।

इस आयोजन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत पंच:सरपंच:जनपद सदस्य:जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के रुचि लेने वाले,तन मन धन से सहयोग करने वाले प्रतिनिधियों की सहभागिता का ध्यान समिति द्वारा दी जानी है जिससे भावी प्रतिनिधियों की चयन में महत्वपूर्ण भूमिका आयोजन द्वारा पता चलना है उक्त पवन यज्ञ के समापन सत्र में सहस्त्र धारा गंगा स्नान किया जाना है जिसके लिए अधिक से अधिक ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!