भोपालमध्यप्रदेश

आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संभागायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त संजीव सिंह ने जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त एडीएम, सीईओ स्मार्ट सिटी,सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संभागायुक्त ने समिट के दौरान यातायात प्रबंधन, प्रवेश पास की व्यवस्था और अतिथियों के आवागमन को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिट में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों को उनके एंट्री समय और स्थान की स्पष्ट जानकारी दी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही उन्होंने एंट्री चेकिंग पॉइंट्स, मुख्य आयोजन स्थल और यातायात प्रबंधन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने भोपाल के शासकीय कार्यालयों में विशेष लाइटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे समिट के दौरान शहर का वातावरण आकर्षक और सुव्यवस्थित दिखे। उन्होंने समिट में अतिथियों के सुचारू आवागमन के लिए ड्राइवरों की विशेष ट्रेनिंग आयोजित करने पर जोर दिया, जिससे वे आयोजन स्थल, होटल और पार्किंग स्थलों के रूट को भली-भांति समझ सकें। इसके अलावा समिट में शामिल होने वाले अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात बसों पर उनके गंतव्य होटल के नाम अंकित करने के निर्देश भी दिए गए।संभागायुक्त ने आयोजन में लाइजनिंग ऑफिसर्स की ड्यूटी तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनुभवी अधिकारियों को इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!