ताज़ा ख़बरेंबिहारसीवान

जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा विशाल जागरण में सभी उपस्थित कलाकारों के साथ नीतीश द्विवेदी, सह प्रशासनिक अधिकारियों को भी अंगवस्त्र दे कर सम्मानित और स्वागत किया गया

भव्य स्वागत समारोह जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा विशाल जागरण मंच पर

oplus_132098
oplus_132098

सिवान जिला के महराजगंज के पत्रकार नगर में हो रहे शतचंडी महायज्ञ का समापन बहुत ही धूम धाम से हुआ समापन के अगले दिन विशाल जागरण सह भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति रही वही पूरा पंडाल महिलाओं और पुरुषों से खचाखच भरा हुआ था वहीं लखनऊ से आए झाकी कलाकार राहुल काल भैरवी ग्रुप ने तो गणेश वंदना से अपनी झाकी की शुरुआत किया जिसने सबका मन मोह लिया वही सुप्रसिद्ध गायक श्री मनन मधुकर जी और उनके साथ आए कलाकारों ने ऐसे ऐसे भजन गाया कि लोगों के हाथ से तालियों की गर्गराहट रुक ही नहीं रही थी वहीं नीतीश द्विवेदी  ने नारी शक्ति रूप का विश्लेषण किया कार्यक्रम के दौरान वही जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा विशाल जागरण में आए सभी उपस्थित कलाकारों को पुष्पमाला, गमछा, शॉल देकर सम्मानित सह स्वागत किया गया

oplus_132098

उसके बाद श्री नीतीश द्विवेदी जी को भी अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया वही सचिव वीरेश पाठक ने महराजगंज थाना प्रभारी सह अधिकारी को भी अंगवस्त्र दे कर सम्मानित और स्वागत किए उसके बाद पूजा समिति दुर्गा मंदिर नखास चौक के सदस्यों द्वारा सभी कलाकारों को चुनरी दे कर सम्मानित किया गया, फिर मनन गिरी मधुकर और उपस्थित सदस्यों द्वारा समिति के सचिव वीरेश पाठक जी को भी अंगवस्त्र, पुष्प माला पहना कर सम्मानित और स्वागत किया गया समिति द्वारा दो दिनों के कार्यक्रम में स्वागत सह सम्मान समारोह के लिए वही जय श्री राम सेवा समिति के पदाधिकारी

सचिव वीरेश पाठक
अध्यक्ष कौशल कुमार
उपाध्यक्ष उज्जवल कुमार

उप सचिव राजीव कुमार
कोषाध्यक्ष रवि कुमार विनम्र
उप कोषाध्यक्ष बलिराम कुमार
युवा मोर्चा सदस्य दीनदयाल कुमार नायक
युवा मोर्चा पुष्कर कुमार, सूरज कुमार ,विक्की कुमार, राजा कुमार,डेनिश कुमार,धर्मेन्द्र कुमार ,बास्की नाथ जी,राम जन्म जी,पवन कुमार ,बिट्टू कुमार, शिवम कुमार
महिला मोर्चा अध्यक्ष बच्ची देवी
सदस्य संजू देवी,
पुष्पा देवी,
रितु देवी,
प्रिया कुमारी व अन्य सभी उपस्थित रहे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!