मध्यप्रदेश

धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन एवं सांस्कृति के अनोखे समागम

नर्मदा महोत्सव

अनूपपुर

मध्यप्रदेश की जीवन रेखा, संस्कृति सलिला मां नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक नर्मदा महोत्सव-2025 के द्वितीय दिवस 04 फरवरी 2025 मंगलवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास मैकल  पार्क में, पूजन एवं हवन प्रातः 10:00 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में, कन्या भोज एवं महाप्रसाद दोपहर 12:00 से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में, महाआरती एवं लेजर लाइट शो शाम 6:30 बजे से रामघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रामघाट परिसर में तथा विशेष प्रस्तुति के रूप में भक्ति गीतों के प्रख्यात गायक बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा शाम 8:00 से सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित मेला ग्राउंड में दी जाएगी कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पर्यटक, श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नर्मदा महोत्सव के दौरान धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन एवं सांस्कृतिक के अनोखे से समागम मे अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!