ताज़ा ख़बरें

खाचरोद तहसील के कम्ठानी गांव में श्रीमदभागवत पुराण का समापन

खाचरोद तहसील के कम्ठानी गांव में श्रीमदभागवत पुराण का समापन

त्रिलोक न्यूज रिपोर्टर विकास भट्ट बड़ावडा

खाचरोद तहसील के कम्ठानी गांव श्रीमद् भागवत कथा का समापन, एवं नवनिर्मित माता हरसिद्धि मंदिर के कलश पूजा चंद्रवंशी बागरी समाज की कुलदेवी के मंदिर पर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा समाज के धर्म गुरु श्री बालकृष्ण जी महाराज वृंदावन वाले द्वारा जिसमे पांडव सेना जिला अध्यक्ष कैलाश जी बोराणा समाज के राष्ट्रीय संस्थापक अंबाराम जी भरल जगदीश जी खाचरोद अमर चंद्र जी कंचन , सुरेश जी उपस्थित रहे और समाज को नशे से दूर रहने और शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!