ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

झाबुआ के केशव विद्यापीठ में ‘‘विद्यारंभ संस्कार’’ का हुआ आयोजन 

माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख वैदिक रीति-रिवाज अनुसार बच्चों के द्वारा हवन में आहुती दिलवाई गई और बच्चों की शिक्षा आरंभ की गई

रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ: केशव विद्यापीठ में माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस ‘वसंत पंचमी’ के उपलक्ष्य पर ‘‘विद्यारंभ संस्कार’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल भवन व प्रांगण को आकर्षक गुब्बारों व पुष्प हार, व रांगोली बनाकर सुसज्जित किया गया।

01 से 05 वर्ष के बच्चों के लिए सोशल मिडिया के माध्यम से ‘‘क्युट बेबी’’ कांटेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें सहभागीता करने वाले बच्चो के पालको को अपने बच्चें का सुन्दर फोटो सोशल मिडिया पर अपलोड करना था। सबसे अधिक लाईक प्राप्त करने वाले बच्चों में प्रथम स्थान पर अविक जैन, द्वितीय स्थान पर लाभांष जैन एवं तृतीय स्थान प्रणय नायर ने प्राप्त किया। संस्था संचालक श्री ओमप्रकाश शर्मा एवं श्री मयंक रूनवाल द्वारा गोल्ड मेडल पहनाकर पुरष्कृत किया गया।

विद्यालय में नवीन प्रवेश के लिए लगभग 100 से अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। नवीन आगंतुक बच्चो एवं पालकों का कुमकुम तिलक लगाकर व गुलाब का पुष्प देेकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख वैदिक रीति-रिवाज अनुसार बच्चों के द्वारा हवन में आहुती दिलवाई गई तथा बच्चों के हाथो से अक्षत पात्र में तथा स्लेट पर ‘ श्री हरि ’ एवं ‘श्री गणेशाय नमः’ लिखवाया गया।

कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के उद्देश्य से बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल जैसे – बेलेंसिंग रेस, रेस, क्रोलिंग रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया तथा माता-पिता के लिए चेयर रेस का आयोजन भी करवाया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शची भार्गव द्वारा किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!