*लायन्स क्लब खण्डवा ने धूमधाम से मनाई बसंत पंचमी*
*लायन्स क्लब खण्डवा ने सरस्वती पुजन कर मरीजो के परिजनों को कराया भोजन*
खण्डवा।।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा सोमवार को बसंत पंचमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र खण्डवा पर आज एक विशेष आयोजन किया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर पीले पुष्प अर्पित किए गए । सभी लायन सदस्यों ने पीले वस्त्र पहनकर पर्व की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायन नारायण बाहेती ने बताया कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था ।यह त्यौहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है जिसे ऋतुओं का राजा माना जाता है ।इस ऋतु में धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। नए पौधे होते हैं और फूल खिलते हैं। लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष लायन अणिमा उबेजा ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प दिलाया इस अवसर पर आगामी सामाजिक गतिविधियों की योजना भी बनाई गई। उन्होंने कहाकि पूर्व में शहर में बसन्त पंचमी पर बड़े आयोजन होते रहे हैं।लायन गांधी प्रसाद गदले ने बसंत पंचमी के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने भी बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं दी व बसन्त पंचमी अवसर पर सुनील जैन व श्रीमती ममता जैन ने 250 से अधिक मरीजो के परिजनों को भोजन कराया।इस अवसर पर अध्यक्ष अणिमा उबेजा गांधीप्रसाद गदले, गुरमीत सिंघ उबेजा, नारायण बाहेती , लायन राजीव मालवीय, राजीव शर्मा,सुनील जैन,घनश्याम वाधवा, वसीम कुरैशी, बी.पी.तिरोले, बलीराम तिरोले, सनत श्रीमाली, सुरेन्द्र सोलंकी, रेखा रामस्नेही, मधुबाला शेलार, सुशीला गदले, लियो अर्पित बाहेती, लियो सुमित परिहार, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी का धन्यवाद सचिव लायन घनश्याम वाधवा ने किया।
2,510 1 minute read