सेंट फ्रांसिस स्कूल ने भंडारी स्कूल को 1-0 से हराया, सोफिया व पोद्दार स्कूल बराबरी पर रहे
-जिला स्तरीय इंटर स्कूल अंडर 16 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा दिन, 6 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला,
खंडवा। माधवी राजे सिंधिया की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय इंटर स्कूल अंडर 16 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को गुरु गोबिंदसिंघ स्टेडियम में फुटबॉल मैच के शानदार मुकाबले हुए। जिला फुटबॉल संघ सचिव राहुल मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को पहला सेंट फ्रांसिस स्कूल ने भंडारी स्कूल को 1-0 से हराया जबकि दूसरे मैच में सोफिया व पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के बीच कांटे की टक्कर हुई दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी पर रहा। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मैच के पूर्व खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी अनिल तिवारी और प्रभाकर राव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मैच रैफरी चंदन गायकर अमीन और पंकज मालवीय टेबल रैफरी मुकेश धुर्वे मुकुल सावंत और आदेश पाल रहे।
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि सीनियर प्लेयर मकसूद खान सूरज रैकवार और अजय तिवारी रहे।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम डांगोरे और पूर्व महापौर सुभाष कोठरी समाजसेवी सुनील जैन उपस्थित रहे।
सोमवार को पहला मुकाबला सेंट्रल स्कूल व एंजेल प्लानेट स्कूल के बीच होगा। दूसर मैच सेंट पॉयस व सेंट जोसेफ स्कूल के बीच होगा।
——