महुली सोनभद्र रिपोर्ट( नितेश कुमार)विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी विकास खंड के महुली में चल रहे 77 वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट महाकुंभ का दूसरा एवं अंतिम सेमीफाइनल मैच रविवार को महुली और अनपरा के बीच खेला गया।
सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय धुर्वे एवं विशिष्ट अतिथि रामविचार गौतम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस करके खेल शुरू कराया। पहले हाफ के खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने का खूब प्रयास किया लेकिन पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल न कर सकी।
वहीं दूसरे हाफ के मैच में भी कोई टीम निर्धारित नब्बे मिनट की अवधि में कोई गोल नहीं कर सका। अंत में निर्णायक मंडल ने पेनल्टी शूट कराने का निर्णय लिया। इसमें अनपरा ने 4_2 गोल से महुली ए टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के दीपक कुमार, सहायक रेफरी राजकपूर व विजेंद्र कुमार ने निभाई।
अनपरा के विजेता खिलाड़ियों को भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, क्लब के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, सचिव कमलेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, अमित कुमार ने अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, दिलीप कुमार कन्नौजिया, कलामुद्दीन सिद्दिकी, बुंदेल चौबे, पंकज गोस्वामी, संजय कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार सहित खेल मैदान दर्शकों से भरा रहा।