ताज़ा ख़बरें

आंजना परिवार इकलेरा के द्वारा विशाल नेत्र एवं रक्तदानशिविर का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ग्राम पंचयात टोकड़ा के पूर्व सरपंच स्वर्गीय पटेल श्री पनालाल जी की पुण्यतिथि पर नेत्र शिविर और रक्तदान शिविर

रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा

आंजना परिवार ग्राम इकलेरा के द्वारा विशाल नेत्र एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ग्राम पंचायत टोकड़ा के पूर्व सरपंच स्वर्गीय पटेल श्री पन्नालाल जी आंजना की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत टोकड़ा में विशाल नेत्र एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

‘लाभ मुनि नेत्रालय मंदसौर’ के डॉक्टर द्वारा 150 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया ,जिसमें से 50 नेत्र रोगीयों को ऑपरेशन हेतु मंदसौर, बस द्वारा

ले जाया गया। साथ ही 65 यूनिट का रक्तदान भी किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री ओमजी

मालवीय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री गोविंदसिंह जी बरखेड़ी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बड़ोद प्रतिनिधि श्री श्यामसिंह जी परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरसिंह

जी सिसोदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री लालसिंह जी, श्री कालूसिंह जी, बड़ोद भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्रसिंह जी, बीजानगरी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह जी, मदकोटा मंडल अध्यक्ष श्री

राजेशजी आर्य, तनोडिया मंडल अध्यक्ष श्री प्रहलादसिंह जी, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मयंकजी राजपूत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष

तूफानसिंह जी, वरिष्ठ नेता शंकरसिंह जी नरला, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि गोवर्धनसिंह जी, सरपंच विक्रम सिंह जी, सरपंच चेनसिह जी, वरिष्ठ नेता मांगीलाल जी

, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री नागुसिंह जी ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल आंजना ,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री प्रधानसिंह जी आदि नेतागण की उपस्थिति में शिविर संपन्न हुआ।

  1. स्वागत भाषण किसान मोर्चा मंडल महामंत्री सुरेश आंजना ने किया, संचालन मंडल महामंत्री कमल श्रीमाल ने किया एवं आभार श्री गोवर्धनसिंह आंजना ने माना।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!