नर्मदा जन्मोत्सव के पूर्व घाटों की की गई सफाई
मैया अभियान के सदस्यों ने किया श्रम दान
अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो सतीश कुमार यादव
विगत 2 वर्षों से अवनरत जारी माँ नर्मदा सेवा मैया अभियान के सदस्यों ने रविवार को नर्मदा पुल समीप घाटों की सफाई की । इस दौरान घाटों में फैले प्लास्टिक पन्नियों,गंदे कपड़े, काँच की बोतलों एवं विसर्जन सामग्री को घाटों से उठाया गया। नर्मदा नदी में विसर्जित सामग्री नारियल ,चुनरी एवं फूल मालाओं को निकाला गया। आगामी 4 फरवरी को माँ नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व मनाया जाएगा । मैया अभियान के सदस्यों ने सभी डिंडोरी निवासियों से अपील की है,कि इस दौरान माँ नर्मदा में दूषित सामग्री न फेकें एवं साबुन डिटर्जेंट का प्रयोग न करें । रविवार को आयोजित मैया अभियान में जिला आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते, नेहरू युवा केन्द्र आर पी कुशवाहा , उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी शिक्षक जितेंद्र दीक्षित , वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , प्रयास कोचिंग संचालक मनोज चौकसे ,पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गणेश गवले ,प्राचार्य रामविशाल मिथलेश , जन शिक्षण संस्थान से आशीष तिवारी , ,रक्त देवदूत भागवत यादव , यथार्थ यादव , माही , सरस्वती मार्को ,दिव्या परस्ते ,संस्कार झारिया, अबध गोहिया , विजय रजक , महेंद्र उचेहरा ने श्रम दान कर स्वच्छता का संदेश दिया।