गुजरात योगा टीम की कोच ने एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा लगाई गई चौकस सुरक्षा व्यवस्था को सराह
राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा में हो रही योगासन प्रतियोगिता में
श्री देवेंद्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सभी खिलाड़ी और स्टाफ 24*7 अल्मोड़ा पुलिस के चौकस सुरक्षा घेरे में रहते हैं।
होटल से आयोजन स्थल तक प्रतियोगियों को पहुंचाने और लाने के लिए सुरक्षा कॉरिडोर बनाया गया है।
सभी प्रतिभागियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो रहा है, जिससे वह सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
हमारे मेहमान हमारी अच्छी छवि लेकर यहां से जाएं, जो हमारे लिए गौरव का विषय है।