
विकसित भारत के अटल संकल्प को पूरा करने वाला है यह बजट,
12 लाख तक आयकर में छूट ऐतिहासिक कदम, ,मंत्री श्री शाह,
-बजट देश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री जी के विजन को दिखाता है, ,,सांसद श्री पाटिल,,
अर्थव्यवस्था के नये आयाम को स्वरूप देगा यह बजट, जिला अध्यक्ष श्री तोमर
बजट में गरीब, अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों के सशक्तीकरण के प्रावधान, ,,महापौर, विधायक,,
खंडवा ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार का शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुत कर आमजन को कई सुविधाएं प्राप्त प्रदान की, बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक और आम जनता को खुश करने वाला बजट है। यह विकसित भारत के अटल संकल्प की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था के नये आयाम को स्वरूप देगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में हमारे गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त व सक्षम बनाने के प्रावधान किए गए हैं। इसमें एक तरफ जहां शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं, बजट पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास के आधार पर बजट में आमजन को काफी सुविधा दी गई है, बजट से मध्यम वर्ग को भी इसका लाभ प्राप्त होगा, मेडिकल एजुकेशन और आईआईटी में 75 हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा भी की गई है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की घोषणा की गई है, जिससे देश के 100 जिले और 1.70 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है। जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने ने बजट का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया और कहा कि नए केंद्रीय बजट का फोकस विकास में तेजी लाने, सुरक्षित समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने, घरेलू खर्च में वृद्धि और देश के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने पर है। इस बजट में 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं, आवश्यकता होने पर 4 साल का इन्कम टैक्स रिटर्न एकसाथ फाइल किया जा सकेगा। इसके साथ ही सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, हरसूद के विधायक एवं प्रदेश शासन में मंत्री विजय शाह ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट में पीएम धनधान्य योजना लागू करने के अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान किया गया है। समुद्री उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं, बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड के गठन की बात कही गई है। साथ ही मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना शुरू करने की घोषणा की गई है, जिससे 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। केंद्र सरकार दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन लांच करेगी तथा रेशेदार कपास के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी मिशन लांच किया जाएगा, बजट में देश में सबसे अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाले एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का प्रावधान है। वहीं, स्टार्टअप के लिए लोन सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए की जाएगी। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे एवं महापौर अमृता अमर यादव ने प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट से गरीबों और महिलाओं के जीवन में खुशहाली आएगी,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार शहरी गरीबों और कमजोर समूहों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रही है। रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं, ऑनलाइन और शहरी कामगारों के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। शहरी कामगारों की आय बढ़ाने के लिए नई योजना लाई जा रही है। पीएम स्वनिधि योजना से 68 लाख गरीबों को फायदा मिला है। अब उनके लिए पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे 1 करोड़ कामगारों को फायदा मिलेगा। इन श्रमिकों को आरोग्य योजना के तहत लाभ मिल सकेगा। शहरी मजदूरों की स्थिति सुधारने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए कर दी गई है। वहीं, महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना शुरू की गई है। पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा,