ताज़ा ख़बरें

एसडीएम टहरौली जी ने किया रामलीला मंच का उद्घाटन

धमना खुर्द ( उजेन्द्र पटेल) - आज ग्राम धमना खुर्द में एसडीएम टहरौली अजय कुमार यादव जी ने सबसे पहले माता आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बे माता के मन्दिर में जाकर माता आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बे माता के दिव्य दर्शन का लाभ प्राप्त किया फिर रामलीला मंच का उद्घाटन किया फिर कमेटी के कार्यकताओं ने एसडीएम टहरौली जी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया इस मौके पर एसडीएम टहरौली अजय कुमार यादव जी ने कहा है आज भाई भाई को जमीन के लिए आपस में लडाई कर रहे हैं और भगवान् राम के चरित्र को आप सभी लोग देखिए कि उन्होंने अपने भाईयो को कितना प्रेम किया हम सभी लोगों को भगवान् राम के चरित्र से बहुत कुछ सीखना चाहिए हम सभी लोगों के अन्दर सच्चाई का भाव होना चाहिए, आपस में प्रेम होना चाहिए इस मौके पर गुलाब सिंह पटेल जिलाअध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान यूनियन झांसी, देवेंद्र राजा साहब धमना खुर्द, शिवाजी राजा धमना खुर्द, राजू प्रधान, चंदन पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल यजमान, ब्रजेन्द्र शर्मा, कमलेश महाराज, कपिल शर्मा, अमित शिवहरे जिनेन्द्र पटेल, प्रदेश , नेपाल गुप्ता आदि सभी लोग उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!