
अद्भुत…अकल्पनीय…अविस्मरणीय आगाज आज रजत जयंती खेल परिसर में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के करकमलो से 38वें राष्ट्रीय खेलों
का इतना भव्य और अनुपम शुभारंभ हुआ कि दर्शक देखते रह गए।
इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स के रूप में कराने, देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करने, शीतकालीन यात्रा प्रारंभ करने के सरकार के प्रयासों की अत्यंत प्रशंसा की।
माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।
रजत जयंती खेल परिसर में आज एक इतिहास बना, इस पर मैंने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास कई बार सदियों को विस्मृत कर देता है लेकिन चंद पल अमर हो जाते हैं। हर देश, राज्य और समाज के जीवन में एक ऐसा पल आता है जब एक एक क्षण का इतिहास सदियों के इतिहास से भी ज्यादा अहम बन जाता है। आज हमारी देवभूमि के लिए एक ऐसा ही पल आया है जब हम संकल्प से शिखर तक जाने के अपने आहवान को साक्षात होते देख रहे हैं।
आज के इस मौके पर माननीय राज्यपाल महोदय श्री Lt Gen Gurmit Singh जी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती Rakshatai khadse, श्री Ajay Tamta जी, माननीय विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती रितु खंडूरी जी, IOA की अध्यक्ष श्रीमती P T Usha जी, CWG के अध्यक्ष श्री क्रिस जेनकीन्स जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री Mahendra Bhatt जी, मंत्रीगण, विधायक गण एवं हजारों लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे |
Department of Sports, Government of Uttarakhand Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India Sports Authority of India Uttarakhand DIPR Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttarakhand