हमीरपुर

सड़क हादसे में ससुर-बहू की मौत:

मूंगफली बेचकर लौट रहा था किसान, ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से हुआ हादसा

हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में एक भीषड़ सड़क हादसे में 53 वर्षीय किसान और उनकी 32 वर्षीय बहू की मौत हो गई। घटना बीती रात की है। जब राठ मंडी से मूंगफली बेचकर अपने घर लौट रहे किसान बालचंद्र राजपूत की ट्रैक्टर ट्राली खेड़ा शिलाजीत गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

मृतक बहू की फाइल फोटो।

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दोनों उसके नीचे दब गए

दादौं गांव निवासी चंद्रशेखर राजपूत ने बताया कि उनकी बहू राजकुमारी अपने मायके चरखारी से लौट रही थी। राठ तक उसका भाई उसे छोड़ गया था, जहां से वह अपने ससुर बालचंद्र के साथ ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर घर की ओर आ रही थी। दुर्भाग्यवश रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दोनों उसके नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही जरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!