भोपालमध्यप्रदेश

संभागायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों और विभिन्न योजनाओं के लंबित प्रकरणों का शीघ्र संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश संभागायुक्त संजीव सिंह ने सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय के समकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में संयुक्त कमिश्नर राजस्व उपायुक्त एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्रों का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में जिलेवार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों प्रगति की समीक्षा की। लंबित योजनवार आवेदनों की समीक्षा कर हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने पशु बीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि बीमा संबंधी स्वीकृत आवेदनों के निस्तारण एवं बीमा दावों की राशि प्रदान पात्रतानुसार प्रदान करें । उन्होंने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि किसानों को फसल कटाई के पश्चात पराली न जलाने हेतु जागरूक करने एवं उससे होने वाली दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन निक्षय अभियान हेतु भोपाल संभाग अंतर्गत सीहोर एवं विदिशा जिलों द्वारा किए गए स्क्रीनिंग की प्रगति जानी एवं 100 दिवसीय इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। संभागआयुक्त ने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम की समीक्षा की एवं स्कूलों में आयोजित होने वाले शिविरों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित सीएम हेल्पलाइन विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 100 दिवस से लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करें। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान किसानों को सोयाबीन उपार्जन के अंतर्गत त्वरित भुगतान एवं उपार्जित फसल का शीघ्र परिवहन किए जाने के निर्देश दिए गए। किसानों द्वारा पराली जलाने को सख्ती से रोका जाए तथा पराली जलाने पर वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही पराली जलाने के संबंध में ग्रामवार सूची तैयार करने के निर्देश भी संभागायुक्त द्वारा दिए गए ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!