
जनपद हमीरपुर जिले के मुस्कुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय ठंड लगने के कारण एक किसान की मौत हो गई। मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी भिटारी में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे यह घटना हुई।
मृतक की पहचान जागेश्वर राजपूत (54) पुत्र रतिराम के रूप में हुई है। जागेश्वर 19 बीघा जमीन पर खेती करते थे और पशुपालन से भी जुड़े हुए थे।
खेती किसानी से वही वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी मन्नी देवी, दो पुत्र संदीप और उपेंद्र तथा छोटे भाई भगवानदीन है। उनकी अचानक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि खेत में सिंचाई के दौरान ठंड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। मुस्करा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही ।
मृतक जागेश्वर राजपूत