हमीरपुर

हमीरपुर में स्वामित्व योजना की बड़ी पहल:

42 गांवों के 7532 लोगों को मिला घर का मालिकाना हक, लोगों में खुसी की लहर

हमीरपुर में स्वामित्व योजना के तहत एक बड़ी पहल में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मा० राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 42 गांवों के निवासियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण  किए। राज्यमंत्री ने कहा कि घर का मालिकाना हक मिलने से अब लोगों को न केवल संपत्ति विवादों से मिलेगी मुक्ति और जरुरत पड़ने पर बैंक से ऋण लेना भी होगा आसान । उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है।

8 गांवों के लोगो को घरौनी का वितरण किया गया

जनपद में स्वामित्व योजना की प्रगति उल्लेखनीय रही है। कुल 636 राजस्व ग्रामों में से 440 गांवों में घरौनी निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। अब तक जनपद में कुल 1,27,880 डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड तैयार किए जा चुके हैं। इनमें तहसील-वार आंकड़ों के अनुसार हमीरपुर में 33,880, मौदहा में 44,950, राठ में 25,377 और सरीला में 23,673 कार्ड बनाए गए हैं।

वर्तमान कार्यक्रम में हमीरपुर तहसील के 24, मौदहा के 9, राठ के 1 और सरीला तहसील के 8 गांवों में घरौनी का वितरण किया गया। तहसील-वार वितरण में हमीरपुर में 3,833, मौदहा में 1,720, राठ में 124 और सरीला में 1,855 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!