ताज़ा ख़बरें

हर्षोल्लास के साथ निकली पीर मूसाकादरी बाबा की तलवार यात्रा

लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

हर्षोल्लास के साथ निकली पीर मूसाकादरी बाबा की तलवार यात्रा

लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चालीसगांव-सर्वधर्म एकता के प्रतीक और सैकड़ों वर्षों की परंपरा – वाले बमोशी उर्फ पीर मूसाकादरी बाबा का उर्स 14 तारीख से शुरू हो गया है. इस मौके पर पीर मूसा की – दरगाह को रोशनी और फूलों से सजाया गया है। इस वर्ष – तलवार पकड़ने का सम्मान रेहित सुनील देशमुख को -मिला, आज 16 तारीख को तलवार देखने के लिए भक्तों के लिए अलग से कतार बनाई गई थी। शाम लगभग 5 – बजे, शहर के नगर पालिका के पुराने कार्यालय के पास, – देशमुखवाड़ा में तलवार भुवन से पूज्य तलवार की यात्रा निकली।

जुलूस रात 9 बजे सदर बाजार स्थित स्व अनिलदादा – देशमुख के पुराने घर से दरगाह के लिए रवाना हुई। इस – दौरान श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। रात 9 बजे तलवार बाबा के समाधि स्थल पर रुकी इस समय भक्तों के लिए तलवार के दर्शन की अलग से

व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पूज्य तलवार एवं पीर मुसकदारी बाबा के दर्शन किये।

उर्स को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तंत्र ने बड़ी तैयारी की है. अपर पुलिस अधीक्षक कविता नेरकर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में पुलिस इन्स्पेक्टर किरणकुमार कबाड़ी एवं अधिकारियों एवं 270 पुलिस कर्मी, 14 पुलिस अधिकारी, 2 आरसीसी प्लाटून, एक वायरलेस टॉवर की व्यवस्था की गई और दूरबीन के माध्यम से निगरानी की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!