
संदीप मस्की
सारणी _ 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर लगने वाले बाबा मट्ठारदेव स्थित मेले में प्रथम दिवस श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जिले के आसपास के श्रद्धालुओं बाबा के दर्शन किए मेले से एक दुखद खबर यह रही मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारणी में पदस्थ कर्मचारी श्यामू डोंगरे उम्र 45 वर्ष अपने मित्रो के साथ शिखर मंदिर पर चढ़ रहे थे लगभग डेढ़ बजे शिखर स्थित मंदिर के बीच में पहुंचते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ गया साथी मित्रो द्वारा उन्हें सारणी स्थित मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर विजय रघुवंशी द्वारा उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया गया बताया जा रहा है दिल का पड़ने के वजह से श्यामू डोंगरे की मृत्यु हुई है डॉक्टर विजय रघुवंशी ने बाबा के शिखर स्थित मंदिर पर बीपी शुगर के मरीजों को जाने के लिए इतियाद बरतने को कहा है श्रद्धालु अपने साथ ग्लूकोस का पानी अवश्य ले जाएं