ताज़ा ख़बरें

“ पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में युवाम 3.0 का शुभारम्भ ”

खास खबर

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता

“ पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में युवाम 3.0 का शुभारम्भ ”

मंगलवार को प्रथम दिवस खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,

खंडवा ।।पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में वार्षिकोत्सव ‘युवाम 3.0’ का शुभारम्भ 14 जनवरी से हुआ | महाविद्यालय में 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे वार्षिकोत्सव ‘युवाम 3.0 ‘ के प्रथम दिवस मंगलवार 14 जनवरी को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित खेल में खो-खो, कबड्डी, टग ऑफ़ वार, सेक रेस, रिले रेस, एवं स्किल कोर्डिनेशन/वॉलीबाल, चेस, सितोलिया, टेबल टेनिस,बेडमिन्टन जैसे खेल आयोजित किये गये जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तजिंदर सिंग नारंग अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री के. राजेश कमांडिंग ऑफिसर एन.सी.सी. 36 बटालियन खंडवा, जोगिन्दर सिंह बग्गा सेवानिवृत्त सेन्ट्रल बैंक अधिकारी शामिल हुए, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके बाद अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर खेलों की शुरुआत की गयी | इसी क्रम में विगत वर्ष में जिला स्तर,संभाग स्तर, विश्वविद्यालय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर हुए खेलों में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किये गये | अतिथियों द्वारा दिए गये उद्बोधन में विद्यार्थियों को खेलों के महत्त्व के बारे में बताया गया कि पढाई के साथ साथ यदि खेलों को भी शामिल किया जाये तो विद्यार्थी का सर्वागीण विकास संभव है | इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष संदीप जी गुप्ता एवं संचालक मंडल से श्रीमती पूजा गुप्ता, समाजसेवी सुनील जैन, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय ,प्रबंधक सतीश पटेल एवम सुभाष स्कूल प्राचार्य डी एस तोमर भी उपस्थित थे |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!