उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबहराइच

जरवल में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

श्री राम भगवा यात्रा

  1. *राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जरवल में  निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

 

 

*अयोध्या से CM योगी ने किया श्रीगणेश*

 

जरवल बहराइच के बाबा खाकी दास मंदिर से निकल गई भव्य शोभा यात्रा

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के तीन दिवसीय समारोह की शुरआत 11 जनवरी, 2025 से हो रही है. आज प्रतिष्ठा द्वादशी है.

 

भगवान प्रभु श्री राम जी की शोभा यात्रा नगर के खाकीदास मंदिर से निकल गई जिसमें सैकड़ो महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल हुए यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए. लखनऊ बहराइच हाईवे से कैलाश नाथ राना के आवास पर आरती किया गया इसके उपरांत गल्ला मंडी में सभी महिलाओं ने आरती किया एवं प्रसाद वितरण किया गया.यह आयोजन अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया है. यह भक्तिमय आयोजन भगवान श्री राम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा का उत्सव मनाने के लिए समर्पित है,

  • इस मौके पर पन्ना लाल नादान,लवकुश गुप्ता,प्रमोद कुमार कसौंधन,त्रिवेणी गुप्ता,सचिन अग्रवाल,जितेंद्र गुप्ता,दीपक मास्टर,विजय गुप्ता,दीपक सैनी,विकास गुप्ता सचिन जायसवाल,उमेश गुप्ता,पिंटू गुप्ता,दीपू मिश्रा, घनश्याम चौरसिया, स्वामीनाथ गुप्ता, राजवीर राना, निखिल गुप्ता, पंकज गप्ता ,गोपाल,ईश्वरचंद मुन्ना,शिवानन्द टेंट हाउस,इत्यादि हजारों की संख्या में सर्व हिन्दू समाज सनातनी भाई बहने,माताएं व जरवल चौकी इंचार्ज राणा राज सिह अपने भारि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!