ताज़ा ख़बरें

झांसी कार्मिक कर्मचारियों का शोषण NCRES की आंदोलन की घोषणा

कई बार पत्राचार करने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान

 

 

झांसी! NCRES की शाखा नं. 01 के सचिव गौरव श्रीवास्तव के अवगत कराया कि मंडल रेल प्रबंधक, झांसी के कार्मिक कर्मचारियों का शोषण करने के विरोध मे दिनांक 20.01.25 को NCRES काला फीता बाॅधकर मनायेगी विरोध दिवस ।

मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय झांसी के कार्मिक कर्मचारियों का अनैतिक प्रकार से स्थानान्तरण करने, सी.एल.ए एवं कल्याण निरीक्षक कैडर का उत्पीड़न, कर्मचारियों का दुरूप्योग, ग्रुप लिपिको पर अत्याधिक कार्यभार, बुनियादी सुविधाओं का अभाव इत्यादि ज्वलंत मुद्वो पर शाखा के द्वारा कई बार चर्चा की गई लेकिन कोई भी निष्कर्ष नही निकला जिस पर शाखा के द्वारा प्रशासन को दिनांक 14.08.24 को 09 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया एवं सम्बन्धित अधिकारी से चर्चा भी की गई थी और चर्चा के दौरान सभी मुद्वो पर निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई थी जिसपर शाखा ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु दिनांक 24.10.24 को पुनः स्मरण पत्र दिया लेकिन प्रशासनिक क्षिथिलता के कारण कोई सकरात्मक निर्णय नही लिया जा सका बल्कि स्थानान्तरण नीति के नाम पर कार्मिक कर्मचारियों का शोषण बढ़ने लगा ।

इससे कर्मचरियों मे अत्यंत रोष उत्पन्न हो गया और समस्याओं की गम्भीरता को देखते हुये इन मुद्वो को मंडल के समक्ष रखा गया और संस्तुति मिलने पर NCRES ने दिनांक 20.01.25 को शाखा काला फीता बांधकर विरोध प्रर्दशन के लिये प्रशासन को नोटिस दे दिया है अब अगर प्रशासन के द्वारा अभी भी कोई सकरात्मक निर्णय लेते हुये समस्याओं का निस्तारण नही किया जाता है तो यह आन्दोलन एक विकराल रूप लेगा।

रिपोर्ट मनीष दुबे +917379288154

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!