ताज़ा ख़बरें

थाना मूंदी द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 24 घंटे के अन्दर आरोपी को किया गिरफ्तार

खास खबर

थाना मूंदी द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 24 घंटे के अन्दर आरोपी को किया गिरफ्तार

खण्डवा-पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा थाना क्षेत्र में हुए अंधी हत्या के खुलासे हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 12/25 धारा 103(1) B.N.S. मे आरोपी आयुश गुर्जर को गिरफ़्तार किया गया। दिनांक 07.01.25 को थाना मूंदी में सूचना प्राप्त हुयी थी कि गोदखेड़ा गांव के आगे मूंदी पुनासा रोड़ किनारे पटेल वेयर हाउस के सामने बनी चाय की गुमठी के पास मे किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है तथा चोट के निशान दिख रहे है सूचना पर मूंदी पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर मोके की कार्यवाही की गयी मृतक की पहचान जावेद पिता हवीब खां उम्र 30 साल नि.वार्ड क्रमांक 2 मूंदी के रूप मे हुई।मृतक का पीएम कराया गया। पीएम मे मृतक को आई चोटे तथा परिवारजनो के कथन के आधार पर दिनांक 07/01/25 को ही थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 12/25 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान परिवारजन व मृतक के साथ काम करने वाले लोगो से पूछताछ की गयी मृतक जावेद की गुमठी पर काम करने वाले संदेही आयुश गुर्जर पिता विष्णु गुर्जर निवासी मूंदी जो घटना के समय से ही फरार था,को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी, हिकमत अमली से पूछताछ करने के बाद आरोपी आयुश गुर्जर द्वारा जावेद की हत्या करना स्वीकार किया गया।आरोपी जावेद के गुमठी पर काम करता था तथा पिछले 5 दिन से मृतक जावेद आरोपी को घर नही जाने दे रहा था एवं लगातार मां बहन की अश्लील गालिया दे रहा था जिसके कारण आरोपी मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था,जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी ने दिनांक 06.01.25 की रात्री लगभग 10.30 बजे मृतक जावेद के सोने के बाद दुकान पर रखी तीरनुमा लोहे की राड से सिर व शरीर के अन्य स्थानो पर प्राणघातक चोट पहुचाई जिससे जावेद की मृत्यु हो गयी तथा आरोपी मोके से फरार हो गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया को प्रकरण का त्वरित रूप से खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे।निर्देशानुसार थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को पुनासा न्यायालय पेश किया न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल खण्डवा भेजा गया ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!