ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर द्वारा अरहर पूसा -16 की समीक्षा बैठक आयोजित

अरहर की पूसा-16 वैरायटी लगाने वाले किसान रबी के मौसम में गेहूं और चना की फसल भी ले सकेंगे

 

 

 

रिपोर्टर=भव्य जैन

 

झाबुआ 08 जनवरी, 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा अरहर पूसा -16 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सामान्यतः अरहर की फसल छः से सात माह की होती है। अधिक अवधि की फसल होने के कारण किसान अरहर के बाद दूसरी फसल नहीं ले पाते है। वैज्ञानिको द्वारा अरहर की कम अवधि की किस्मे विकसित की गई है। पूसा अरहर-16 जैसी कम अवधि वाली किस्मो को जिले में नावाचार के रूप में चिन्हांकित कृषको के यहाँ लगवाया गया है, जिसके संतोषजनक परिणाम रहे।

जिले में दलहनी फसलो के रकबे में विस्तार के लिए अरहर पूसा-16 जैसी किस्में मिल का पत्थर साबित हो सकती हैं। अरहर पूसा-16 कम अवधि (120 दिन) में पककर तैयार हो जाती है, जिससे किसान रबी मौसम में गेहू, चना जैसी फसल का उत्पादन भी ले सकते है। खेती किसानी अंतर्गत नवाचारी प्रयासो की विस्तार से समीक्षा और दस्तावेजीकरण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा आकड़ो का वैज्ञानिकिय ढंग से संकलन और विश्लेषण के निर्देश दिए गए। कृषको के स्तर पर अरहर की कम अवधि की किस्म की स्वीकारोक्ति होने के फलस्वरूप आगामी वर्षो में विस्तार किए जाने के निर्देश दिए गए। इस खरीफ मौसम में उत्पादित फसल उपज को किसानो के स्तर पर संरक्षित भी किये जाने की आवश्यकता व्यक्त की गई।

बैठक के दौरान उप संचालक क़ृषि एन.एस.रावत, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.जगदीश मोर्य, डॉ.डी.एस.तौमर द्वारा अरहर की नवीन किस्म के सम्बन्ध में अब तक किए गए तकनिकी और वैज्ञानिकिय कार्यो की विस्तार से प्रगति प्रस्तुत की गई। बैठक के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!