राजस्थान

आत्माराम जन सेवा संस्थान, झालावाड़

*आत्माराम जन सेवा संस्थान, झालावाड़* के सदस्य नितेश जी खमोरा (महाकाल सेना ) चौमहला द्वारा *मृतक गंगाराम गांव-वराह निवासी जिला-आगर, मध्यप्रदेश* परिवार कि अर्थिक मदद के लिए संस्थान को अवगत किया गया

चौमहला

*मृतक गंगाराम मध्यप्रदेश के दोनों बच्चों को आजीवन शिक्षा के लिए गोद लिया*

संस्थान द्वारा गोद लिए बच्चों कि पढ़ाई के लिए नियमित से कोचिंग के लिए अध्यापक एंव सर्दी के मौसम के लिए परिवार को सामान्य व गर्म कपड़े, नोट बुक पेंसिल-पेन, स्कूल बेग, मौजे-जूते, यूनीफॉर्म, इत्यादि साम्रगी उपलब्ध करायी गयी।

 

गत 06जुलाई-2024 को घटना- चौमहला रेल्वे स्टेशन पर मृतक गंगाराम का पैर फिसलने से ट्रेन से मृत्यु हो गयी थी।

*आत्माराम जन सेवा संस्थान, झालावाड़* के सदस्य नितेश जी खमोरा (महाकाल सेना ) चौमहला द्वारा *मृतक गंगाराम गांव-वराह निवासी जिला-आगर, मध्यप्रदेश* परिवार कि अर्थिक मदद के लिए संस्थान को अवगत किया गया। संस्थान के वरिष्ठ सदस्य श्री दिनेश कुमार राठौर, (अध्यापकGUPS नयाखेड़ा ) चौमहला द्वारा परिवार का निरीक्षण करने के लिए अवगत किया गया..

तत्पश्चात *संस्थान सचिव श्रीमती साधना अरविंद* द्वारा परिवार कि आर्थिक मदद हेतु दोनों बच्चों (लडकी 11 वर्ष, लड़का 9 वर्ष,) को *आजीवन शिक्षा के लिए गोद लिया गया* |

 

*आत्माराम जन सेवा संस्थान, झालावाड़*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!