![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
*अभिषेक जोशी*धार – आज दिनांक 02/01/2025 को परियोजना तिरला के सेक्टर आमला के उपस्वास्थ केन्द्र सतीपुरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेम और मेम 41 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 6 बच्चे को रेफर किया गया बाकी सभी बच्चों को दवाइयां वितरण की गई व पौष्टिक भोजन खाने की सलाह दी गई और 0 से 2 वर्ष तक ऊपरी आहार के साथ मां का दूध पिलाने की सलाह दी गई डॉ, लक्ष्मीबाई पटेल सी एच ओ रिंकु कायथ महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती दुर्गा चंदेल व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
इसी तरह परियोजना तिरला के सेक्टर ऊकाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेम और मेम 20 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एक बच्चे को रेफर किया गया बाकी सभी बच्चों को दवाइयां वितरण की गई व पौष्टिक भोजन खाने की सलाह दी गई और 0 से 2 वर्ष तक ऊपरी आहार के साथ मां का दूध पिलाने की सलाह दी गई डॉ, शुभम निरावले सी एच ओ पिंकी डावर महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती अभिलाषा खराड़ी वी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही