
आनंद उत्सव 2025 का आयोजन 14 जनवरी से 4 फरवरी तक होगा
खण्डवा 01 जनवरी, 2025 – मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ‘‘आनंद उत्सव 2025‘‘ का आयोजन किया जायेगा। मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति श्री गणेश कानडे ने बताया कि आनंद उत्सव तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में 14 से 24 जनवरी तक, द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तरीय 24 से 28 जनवरी तक एवं तृतीय चरण में वैकल्पिक जिला स्तरीय कार्यक्रम 4 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय समिति के साथ ही ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन भी किया जाएगा। तीनों स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन हेतु नगरीय निकायों एवं पंचायतों के आनंद उत्सव स्थलों का पंजीयन आनंद विभाग की वेबसाइट पर किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान विभिन्न लोक गीत, लोकनृत्य, एवं पारंपरिक खेल आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी उम्र एवं वर्गों के लोग भाग ले सकेंगे।