
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ 01 जनवरी, 2025। नववर्ष के अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जनजातीय कार्य विभाग के दिवंगत कर्मचारियों के परिजनो के तीन आवेदको को चतुर्थ श्रेणी भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
जैसा की विदित है कि कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा लंबित अनुकंपा नियुक्ति के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन कर नियुक्ति के प्रावधानों से अवगत कराया गया था।
इसी के तहत श्रीमती सुशीला चौहान को विकास खण्ड कार्यालय झाबुआ, श्री मित्तल सिगाड़िया को सीनियर अजजा बा. छात्रावास परवलिया एवं श्री मनोज मुणिया को सीनियर अजजा बा. छात्रावास कुकड़ीपाड़ा में नियुक्ति दी गई।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई साथ ही मेहनत एवं लगन से विभागीय कार्यों को सम्पादित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।