मध्यप्रदेश

नीलकंठ कंपनी द्वारा रोजगार मागने पर स्थानीय युवक पर किया गया प्राणघातक हमला

अनूपपुर

अनूपपुर जिले की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित आमाडॉड खुली खदान परियोजना जिसमें आउटसोर्सिंग का काम एन एम सी एल को दिया गया है ! नीलकंठ कंपनी द्वारा कोयला उत्पादन में डीजीएमएस के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ भूमि अधिग्रहण के मामले में एसईसीएल के प्रभावित किसानों के डिसेंडिंग ऑर्डर से भी कम भूमि वाले किसानों को ना तो कंपनी ही अपने अधिग्रहित जमीन के एवज में रोजगार उपलब्ध करा रही है और ना ही आउटसोर्सिंग का काम करने वाली कंपनियां में स्थानीय युवकों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है यह एक तरह से स्थानीय युवकों के साथ छलावा किया जा रहा है ! एक चौंकाने वाली घटना में, नीलकंठ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार मांगने पर स्थानीय युवकों पर प्राण घातक हमला किया गया है। यह हमला युवकों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए, स्थानीय युवक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी जमीन संचालित कॉलरी के पास में है किंतु मेरी जमीन अभी संचालित खदान में नहीं फांसी है किंतु अगल-बगल खदान खुलने से मेरी जमीन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है ! मैं रोजगार की मांग को लेकर नीलकंठ प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से मिलने गया लेकिन नीलकंठ कंपनी के अधिकारियों ने मुझे उक्त स्थान पर जाने नहीं दिए और कहा सुनी होने पर उन्होंने मेरे ऊपर हमला कर दिये। इस हमले की निंदा करते हुए, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाए।इस घटना के बाद, स्थानीय युवकों में भय और असुरक्षा की भावना फैल गई है। प्रशासन को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और स्थानीय युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

 

इनका कहना है

हमारे क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा कोयला उत्पादन का कार्य किया जा रहा है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है किंतु आउटसोर्सिंग का काम करने वाली नीलकंठ कंपनी द्वारा अपने काम में स्थानीय युवकों को जो भारत सरकार के विस्थापित अधिनियम के तहत 70% और 30% के अनुपातिक रूप से 70% स्थानीय युवकों को रोजगार मुहैया कराने का नियम पारित है उसके परिपालन में कंपनी को स्थानीय युवकों को रोजगार उपलब्ध करानी चाहिए किंतु कंपनी के अधिकारियों द्वारा इस तरह की घटना निन्दनीय है और प्रशासन को इस घटना का तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए तथा स्थानीय युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नीलकंठ कंपनी को आदेशित करना चाहिए!

 

शिव शंकर प्रजापति

उप सरपंच  ग्राम पंचायत भाद

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!