बैतूल जिले की बड़ी खबर भीमपुर के कुंड बका जन से जहां प्रदेश के मुखिया मोहन यादव भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान की माता जी के तेरहवीं कार्यक्रम के दो दिन बाद श्रद्धांजलि देने विधायक के ग्रह ग्राम कुंड बकाजन आए
बेहद अल्प प्रवास के बाद भी मुख्यमंत्री करीब 30मिनट रुके और परिवार को सांत्वना दी
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री को मिला प्रदेश के काका का नाम बता दे कि विधायक की काकी पूर्व जिलापंचायत सदस्य चंद्रावती चौहान ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को मध्यप्रदेश के काका नाम से संबोधन किया
ओर कहा कि शिवराज मामा है और तुम काका हो मीडिया के प्रश्न पर की आप जीरो टॉलरेंस पर किया कहेंगे तो बात कट कर कहा कि में शोक सभा में परिवार के बीच आया हु महेन्द्र सिंह मेरे बहुत चहेते ओर लोकप्रिय भाई है






महेन्द्र सिंह चौहान ने जनता ओर प्रदेश के मुखिया का आभार किया और दुख के समय में क्षेत्र वासियों के साथ देने ओर खड़े रहने के लिए आभार व्यक्त किया बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे मुल्ताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला
पूर्व विधायक मंगल सिंह आदि उपस्थित रहे !











