*दिव्यांगजनों की मासिक पेन्शन १५०० रु. की जावे*
*दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच २४ दिसम्बर को सौंपेगा ज्ञापन*
खण्डवा – दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक १५ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिसमें प्रमुख रूप से दिव्यांगजनों की मासिक पेन्शन १५०० रु. किए जाने का उल्लेख किया गया है उक्त ज्ञापन २४ दिसम्बर को प्रात:११ बजे कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।जिलाध्यक्ष संतोषदास निकुम एवं जिला सचिव अनोखी लाल कास्डे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आर.जी. सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन चौधरी सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारीयों के साथ अनेक दिव्यांगजन ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होंगें।श्री निकुम एवं कास्डे ने जिले के दिव्यांगजनों से अपील की है कि प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांग समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रथम चरण के इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान देवे।
2,590 1 minute read