शासकीय कन्या उमावि गौतमपुरा में वार्षिक शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 से 20 दिसंबर 2024 तक किया गया। जिसमें
कबड्डी, खो खो, रस्सी कूद, नींबू रेस, चेयर रेस, क्रिकेट, गोला फेक एवं 100 मीटर रेस के आयोजन के साथ आज कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. पी.एन.देवले द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के इंदौर जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा द्वारा छात्राओं को अपने उद्बोधन में परिश्रम ही सफलता की कुंजी है तथा परिश्रमी व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है, इसी प्रकार खेल भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है जो शारीरिक रूप से स्वास्थ्य प्रदान करता है। सभी विजेताओं को बधाई दी। शिक्षक महेश कुमार झाला ने छात्राओं को बताया की विजेता बनने के लिए भी विपक्ष में टीम का होना बहुत जरूरी है वही आपको विजेता बनाता है, जीवन में हार जीत होती रहती है किंतु इस हार जीत में सभी ने जो धैर्य एवम् संयम बनाए रखा। उसका भी हमारे जीवन में बड़ा योगदान है। खेलकूद प्रतियोगिता का सफल संचालन श्रीमती पूजा भावसार खेल शिक्षक द्वारा किया गया। वार्षिक शालेय खेल कूद कार्यक्रम में कन्हैयालाल पवार, अरुण बरेठा, दीपक पमनानी, गायत्री सोनी, नेहा सिसोदिया, सरिता पथरिया, सत्यनारायण चौधरी, दारा सिंह कायत, सोहनलाल मारू, ज्योति पाठक, अर्चना राठौर, लाखन सिंह राठौर, धर्मेंद्र निगवाल, पूजा जेम्स, प्रकाश यादव, मंजू पाटीदार, विनोद पाटीदार, कविता डाबी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जन शिक्षक ओमप्रकाश दयाल उपस्थित थे। खेल प्रतिस्पर्धा में विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता सोनी एवं आभार देवकरण इंगारिया एवं राजेश कानूनगो ने माना।