
नागपुर – राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित अखिल भारतीय एकांकी प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है।
इस प्रतियोगिता में नागपुर के वरिष्ठ सिंधी नाटककार किशोर लालवानी द्वारा लिखित सिंधी बाल एकांकी ‘‘ देर आयद दुरुस्त आयद’’ को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। किशोर लालवानी को इसके पहले 2018 तथा 2023 में भी उक्त प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
किशोर लालवानी नागपुर के प्रसिद्ध नाटककार हैं। इनके सिंधी और हिंदी में लिखे तथा अन्य भाषाओं से अनुवाद किये हुए कई नाटक नागपुर एवं देश के विभिन्न शहरों में मंचित हो चुके हैं। उनके 14 नाट्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। वे महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी मुंबई तथा सिंधी भाषा सलाहकार समिति, साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के सदस्य का पद सुशोभित कर चुके हैं।