अनूपपुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डी.आई.जी.) शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने ने गुरुवार को थाना कोतवाली अनूपपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान, एस.डी.ओ.पी सुमित केरकेट्टा, तथा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की परेड ली गई तथा उन्हें निर्धारित गणवेश में रहने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
समस्याओं का समाधान और निर्देश
डी.आई.जी. ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने थाना में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुनने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।
महिला अपराधों और सुरक्षा पर जोर
महिला संबंधी अपराधों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों और गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
रात्रि गश्त और सुरक्षा उपाय
प्रभावी रात्रि गश्त के दौरान बैंक, एटीएम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और ज्वेलरी दुकानों जैसी संवेदनशील जगहों पर रोजाना चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन की सराहना
निरीक्षण के दौरान डी.आई.जी. ने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, मालखाना और शस्त्रागार के रख-रखाव, बलवा ड्रिल सामग्री की व्यवस्था, हवालात की सफाई, और अपराध व चालान मामलों के बेहतर निपटान की सराहना की। सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए टी.आई. कोतवाली और उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया।
सकारात्मक दृष्टिकोण का आह्वान
निरीक्षण के अंत में डी.आई.जी. ने पुलिस बल को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सकारात्मक दृष्टिकोण और तत्परता के साथ करने की प्रेरणा दी।