- भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है: रामू टेकाम
- बैतूल में आदिवासी कांग्रेस ने फूंका अमित शाह का पुतला
गृहमंत्री पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप, इस्तीफे की मांग
फोटो
बैतूल। संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बैतूल में आदिवासी कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। 19 दिसंबर को अंबेडकर चौक पर आदिवासी कांग्रेस ने अमित शाह का पुतला जलाकर उनके इस्तीफे की मांग की।
आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता बाबासाहेब आंबेडकर से नफरत करते हैं क्योंकि उन्होंने दलित, आदिवासी, महिला और पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर समान अधिकार दिलाए। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है।
जिला आदिवासी कांग्रेस बैतूल के अध्यक्ष डॉ. रमेश काकोडिया ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने शिक्षा, रोजगार, राजनीति और मानव समाज को प्रतिनिधित्व का अधिकार दिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव समीर खान ने कहा कि यदि भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान करती है तो गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर करें। बाबासाहेब के सम्मान में आज बैतूल में उनका पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया गया।
इस प्रदर्शन में रामू टेकाम, रमेश काकोडिया, समीर खान, अनुराग मिश्रा, चंद्रभान बडोदे, आरती बारस्कर, नितिन गाडरे, सरफराज खान, राजा सोनी, मोहन धुर्वे, प्रदीप कोकाटे, मंगेश सरियाम, सेंटी बाघमारे, देवेन्द्र लांगडे, धन्नू उइके, पंकज तुमडाम, कैलाश परते, देवेश आठवेकर, गोविंद कवडे, रोहित नागले, संतोष धुर्वे, गोलू भुमरकर, सत्यम वट्टी, अजय यादव, प्रफुल उईके, सुभाष आठवें, नामदेव बडौदे, वीरेंद्र परते, हेमराज कुमरे, विनोद वरकड़े, पवन बडौदे, आशीष उजवने, परेश धुर्वे, विशाल उईके और ओम लोखंडे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।