रिपोर्टर संजय जैन बडौद जिला आगर मालवा
परमहंस सद्गुरु संत श्री सियाराम बाबा को आज मोक्षदा एकादशी सुबह 6:10 पर प्रभु मिलन हो गया
जिनका जिनका अंतिम कर्म मां नर्मदा तट पर शाम 4:00 बजे भट्यान तट पर होगा
नर्मदा तट स्थित कसरावद तहसील के गांव भटियांन जिला खरगोन में निवासरत निमाड़ के 108 वर्षीय
महान संत श्री सियाराम बाबा ने आज प्रातः काल 6:00 बजे अंतिम सांस आज शाम 4:00 बजे अंतिम संस्कार कर समाधि दी जाएगी
सियाराम बाबा की दिवंगत आत्मा के लिए प्रभु से प्रार्थना करता है की उन्हें अपने श्री चरणों में उच्च स्थान दे