ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशशिवपुरी

ग्राम टोंगरा में निकला 12 फीट का अजगर

शिवपुरी तहसील के ग्राम पंचायत टोगरा में तालाब किनारे कुछ दिनों से ग्रामीणों को अजगर दिखाई दे रहा था जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था इस पर ग्राम पंचायत टोगरा सरपंच विकास रावत ने सर्प मित्र नरवर के रहने वाले सलमान पठान को फोन किया सलमान पठान अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत टोगरा पहुंचे सलमान अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया अजगर को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो ९ गया इस मौके सर्प मित्र सलमान ने अजगर को गले में डाल कर अजगर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी साथी बोले अब इसे ग्रामीण को डरने की जरूरत नहीं है पठान ने बताया कि यह 12 फुट की एक अजगर मादा है उसके बाद अजगर को अपनी सुरक्षित जगह नेशनल पार्क छोड़ दिया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!